बंगाल :चुनावी हिंसा में 5 की मौत, CISF की फायरिंग के मामले में TMC चुनाव आयोग पहुंची

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 44 सीटों पर आज चौथे फेज के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान कई इलाकों में हिंसा की खबरें भी आईं। कूचबिहार में हुई चुनावी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई। सबसे पहले बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई। इसमें वोट डालने आए एक युवक की मौत हो गई।
इसके बाद सितालकुची में बूथ नंबर 126 में भीड़ ने CISF पर धावा बोल दिया। सेल्फ डिफेंस में फोर्स को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अब मामले में शिकायत करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। थोड़ी देर में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भी आयोग के दफ्तर पहुंचेगा।

उधर, चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतालकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 126 में मतदान स्थगित करने के आदेश दे दिए। आयोग ने शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Share this News...