31 साल की उम्र में बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

इंग्लैंड क्रिकेट से एक बेहद बुरी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज में 1-2 से हार के एक दिन बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि टीम इंडिया ने बीते कल ही इंग्लैंड को उसी के घर में 8 साल बाद वनडे सीरीज हराई थी. इसी के साथ ही रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टी20 और वनडे सीरीज दोनों ही जीती हैं.

बेन स्टोक्स ने इस वजह से लिया संन्यास

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0, 21 और 27 रन बनाए थे. बेन स्टोक्स अब वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपना पूरा ध्यान टेस्ट और टी20 क्रिकेट पर देना चाहते हैं.

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को जिताया था 2019 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ मंगलवार (19 जुलाई) को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के बाद बेन स्टोक्स 50 ओवरों की क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट करियर को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में उनके ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. बेन स्टोक्स के नाबाद 84 रन की मदद से इंग्लैंड की टीम अपना पहला 50 ओवर का विश्व खिताब जीतने में सफल रही थी.

Share this News...