चतरा-बीच नदी में फंसी बीडीओ मैडम की गाड़ी, पैदल नदी पार कर निकलना पड़ा

चतरा -चतरा के पत्थलगड्डा प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी का सरकारी वाहन नूनगांव के ढाब नदी में उस वक्त फंस गया, जब बीडीओ योजना निरीक्षण करने व तेतरिया के बेबी कुमारी के खेत में आम बागवानी योजना शुरू करने जा रही थी। हालांकि ग्रामीणों व ट्रैक्टर की मदद से बीडीओ और गाड़ी को नदी से सुरक्षित निकाला गया। बताया जाता है कि‍ नोनगांव पंचायत के तेतरिया में योजना के निरीक्षण के लिए बीडीओ निकली हुई थी।

ढाब नदी पर पुल नहीं रहने की वजह से चालक ने बीडीओ की सरकारी गाड़ी को नदी से होकर निकालना चाहा तो गाड़ी नदी की धार में जाकर फंस गई। संयोग से नदी में ज्यादा पानी नहीं था। चालक के काफी मशक्कत के बाद भी गाड़ी नदी से बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद बीडीओ को पैदल नदी पार कर योजना स्थल तक पहुंचना पड़ा। चक्रवात तूफान यास के प्रभाव से हुई भारी बारिश के कारण पत्थलगड्डा की नदियां रिचार्ज हो गई हैं।

Share this News...