BCCL : सरयू राय ने उठाया नियमित सी एम डी नहीं होने का सवाल, CCL में भी CVO 15 महीनों से प्रभार में: PSU’s को पूरी क्षमता से चलाने पर केंद्र को पत्र

Jamshedpur,10 July:; विधायक सरयू राय ने आज भारत सरकार के कोयला, खनन एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर कोयला क्षेत्र के लोक उपक्रमों में रिक्तियों को शीघ्र भरने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि खनन, झारखंड राज्य के राजस्व का प्रमुख स्रोत है। वर्तमान में, बीसीसीएल, धनबाद में कोई नियमित सीएमडी नहीं हैं, निदेशक स्तर के कुछ पद भी रिक्त हैं, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची के सीवीओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी पिछले 15 महीनों से अतिरिक्त प्रभार पर काम हो रहा हैं।यदि वर्तमान में उक्त महत्वपूर्ण रिक्तियों को तुरंत भर दिया जाता है और इन उपक्रमों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाता है तो इनका प्रदर्शन और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा है कि इन सार्वजनिक उपक्रमों में ऐसे महत्वपूर्ण पदों के लंबे समय से रिक्त रहने के कारण इनके दिन-प्रतिदिन के कामकाज और कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। विधायक श्री राय ने इन रिक्त पदों को तुरंत भरने की आवश्यकता बतायी है।
उल्लेखनीय है PESB ने BCCL के CMD के रूप में डॉ रंजीत रथ का चयन किया है और वे शीघ्र इस पद पर योगदान देनेवाले हैं.

Share this News...