दुमका , जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ के शुभ विवाह के मौके पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालु कतार में लग कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बाबा दरबार में पूरे प्रदेश और देश के कई जगहों से भक्त आए हुए थे। दुमका जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए काफी मशक्कत करते हुए दिखे। वहीं उपराजधानी दुमका के शिवपहाड़ मंदिर, ठाकुर बाड़ी मंदिर बांध पाड़ा, गोपाल मंदिर, रसिकपुर शिवधाम मंदिर, त्रिपुरारी नाथ मंदिर, डंगाल पाड़ा शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों भी भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं शाम में गाजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने भाग लेकर शिव बारात में शामिल हुए।