Jamshedpur,7 Dec: कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद IPS डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि श्री जमशेदजी टाटा ने जमशेदपुर में टाटा कंपनी की स्थापना कर इस शहर को सपनों का शहर बनाने का वादा किया लेकिन आज प्रबंधन उसकी अनदेखी कर रहा है।
डॉ अजय ने कहा जमशेदपुर में कई ऐसे गैर कंपनी /बस्ती वाले हैं जिन पर टाटा कंपनी द्वारा उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा जहां लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओ के मामले में उपेक्षा दिखाई जा रही है। भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार जमशेदपुर शहरी समूह की जनसंख्या 1,337,131 है और जिसमें से अधिकतम 70% लोग गैर कंपनी क्षेत्रों और जमशेदपुर के विभिन्न बस्तियों में रह रहे हैं ,जैसे जमशेदपुर (औद्योगिक टाउन), जमशेदपुर (NAC), टाटा नगर रेलवे कॉलोनी, मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा, छोटा गोबिंदपुर, बिरसानगर, हलुदबनी, सरजमदा जैसे कई गैर-कंपनी क्षेत्र हैं। टाटा कंपनी द्वारा जमशेदपुर में गैर कंपनी क्षेत्रों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोई समान रणनीति नहीं बनायी जा रही। जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्रों की जनता को मूलभूत सुविधा जैसे अच्छी सड़कें, बेहतर बिजली, यहाँ तक अच्छा पानी भी नहीं मिल पाता। टाटा कंपनी हमारे झारखंड की धरती से 12000 करोड़ का मुनाफा (टाटा स्टील के 2021 सितंबर के आंकड़ों के अनुसार) कमा रही है, तो फिर जमशेदपुर की 70% जनता पर कुछ पैसे खर्च कर बेहतर जिंदगी देने में क्यों संकोच कर रही है?
डॉ अजय ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि मुख्य सचिव को इस संबंध में टाटा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ इन मुद्दों पर बातचीत करने का निर्देश दिया जाये और टाटा प्रबंधन से आश्वासन लें कि कंपनी जमशेदपुर में 70 प्रतिशत गैर कंपनी क्षेत्रों के विकास की दिशा में त्वरित कदम उठाएगी तथा मूलभूत सुविधा जैसे अच्छी सड़कें, बेहतर बिजली, यहाँ तक शुद्ध पानी मुहैया कराए और टाटा प्रबंधन इस संबंध में सरकार के साथ एक विस्तृत प्लान भी साझा करे । डॉ अजय ने कहा वे यह भी अनुरोध करता हैं कि मुख्य सचिव इस संबंध में टाटा कंपनी की प्रगति का नियमित आधार पर विश्लेषण भी करें और सरकार को रिपोर्ट दें।