गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – बसंत सोरेन

दुमका , स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मसलिया प्रखंड अंतर्गत सागबाड़ी से सुपायडीह तक महत्वपूर्ण सड़क का पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को नारियल फोड़कर किया। उन्होंने संवेदक से कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से निर्माण कार्य को ध्यान में रखने को कहा । मौके पर विधायक श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने ग्रामीण आबादी को मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतु काफी कार्य किया है। इसी क्रम में मसलिया प्रखंड के कठलिया एवं कोलारकेंदा पंचायत में सागबाड़ी से सुपायडीह तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। जिसमे 4 पुलिया का निर्माण होगा तथा 100 मीटर गार्ड वाल का निर्माण किया जायेगा। इस सड़क के बन जाने से लोगों की मांग पूरी हो जायेगी।  सरकार ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गली-नाली के साथ ही सुदूरवर्ती कच्ची ग्रामीण सड़कों को तेजी से पीसीसी सड़क में बदला जा रहा है, ताकि आम लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। उन्होंने कहा कि सभी टोले एवं कस्बों को सड़क से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। इसके साथ ही तेजी के साथ गांव का विकास हो सकेगा।
इसी क्रम में विधायक श्री सोरेन ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए। समस्याओं के जल्द निराकरण हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश।
मौके पर मसलिया प्रखंड प्रमुख बासु टुडू, निशित वरण गोलदार, दिनेश मुर्मू, स्थानीय मुखिया एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this News...