Jamshedpur,27 Dec: जमशेदपुर शहर से सटे पारडीह अवस्थित एक बड़े होटल में बार बालाओं का नित्य रात चलने वाला डांस नव धनाढ्यों एवं रंगीन मिज़ाज लोगों के लिए आकर्षण के साथ कई तरह की खुलेआम कामुक हरकतों को लेकर चर्चा में है। वैधानिक रूप से बार के लाइसेंस में एक निश्चित समय तक शराब परोसने की अनुमति होती है। साथ में डांस के एंटरटेनमेंट के लिए अलग प्रावधान होते हैं। जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां और कोल्हान के चाईबासा नामक इन तीन जिलों में अभी तक किसी को इस तरह एंटरटेनमेंट बार डांस की अनुमति की सूचना नहीं है। उक्त होटल में यह डांस ग्राहकों को आकर्षित करने का केंद्र बन रहा है। सरकार को इस एंटरटेनमेंट के शो से कितना राजस्व मिल रहा, अभी यह ज्ञात नहीं हुआ है क्योंकि इस शो की अनुमति राज्य सरकार से ली गयी है या नही, इसकी पुष्टि नहीं हो रही है। लेकिन कुछ युवा कमाई के साथ कामुक चस्के के चक्कर में जरूर बर्बाद हो रहे हैं। आम तौर पर पर किसी भी तरह के एंटरटेनमेंट प्रोग्राम के लिए एंटरटेनमेंट टैक्स का प्रावधान होता है जो ज़िला प्रशासन की अनुमति के बाद ही संचालित भी हो सकता है।