जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के चारों सदस्यों ने आज अपना इस्तीफा दे दिया । झारखंड बार काउंसिल के सचिव को लिखे अपने पत्र में उन्होंने इसकी जानकारी दी है। जिला सत्र न्यायाधीश को भी उन्होंने अपने पत्र की प्रति सौंप दी है ।इस्तीफा देने वालों में तापस कुमार मित्रा लाला अजीत कुमार अंबस्ट, त्रिलोकी नाथ ओझा और जयप्रकाश शामिल हैं। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि आज जब बार का काम शुरू हुआ तो कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया और हमारे खिलाफ नारेबाजी भी की ।ऐसी सूरत में अब हमारे लिए काम करना संभव नहीं है .यह कहते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि जमशेदपुर पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता को हथकड़ी लगाए जाने के मामले में तदर्थ समिति के काम और निर्णय करने के ढंग को लेकर अधिवक्ताओं के एक खेमे में नाराजगी थी। वे एसएसपी से माफी की मांग कर रहे थे और उनका कहना था कि उसी के बाद काम शुरु होना चाहिए था। कदमा मामले में एक अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने के मुद्दे पर बार एसोसिएशन ने कोर्ट बहिष्कार किया था। पुलिस द्वारा कारवाई के बाद तदर्थ समिति ने बहिष्कार वापस लेने का निर्णय किया और कल के अवकाश के बाद आज सुबह जब बार का काम शुरू हुआ तो तदर्थ समिति को लेकर बार एसोसिएशन का अंतर्विरोध सामने आया। विरोधी अधिवक्ताओं का कहना है कि तदर्थ समिति ने मनमाना निर्णय लिया और सदस्यों को विश्वास में लिए बिना बहिष्कार वापसी का फैसला ले लिया.