Godda,30 Jan: आज शहीद स्तंभ गोड्डा में राष्ट्रीय विभूति मंच के तत्वावधान में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनका प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया गया।मंच सचिव राजेश झा ने कहा कि गांधी दर्शन का मूल आधार सत्य और अहिंसा है। गांधी जी ने अहिंसात्मक समाज, शासन का रूप लोकतांत्रिक, विकेंद्रीकृत सत्ता, प्रत्येक व्यक्ति के लिए श्रम अनिवार्य, निशुल्क प्राथमिक शिक्षा, अस्पृश्यता का अंत, गोवध निषेध, मध निषेध एवं अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में शांति की कल्पना की थी
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को जन जन तक अपनाने की अपील की। हाजी इकरार उल हसन आलम ने भी गांधी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।
शिव कुमार भगत ने गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम को सामूहिक रूप से गाया।
इस अवसर पर सीताराम राउत, विनय ठाकुर, मनोज कुमार टुडू, रामदेव सिंह, वार्ड पार्षद गुणानंद झा, अनिल मेहतर, सुनील मरांडी, पवन झा, ध्रुव सिंह, सर्वेश राय, अमित राय आदि उपस्थित थे।