स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता और जुस्को के कैप्टेन धनंजय मिश्रा आज दोपहर दुमुहानी स्वर्णरेखा घाट पहुंचे, उनके साथ 2 पोकलेन, 2 जेसीबी, 2 हाइवा और 1 ग्रेडर मशीन के साथ 50 से ज्यादा लेबर भी पहुंचे थे!
स्वर्णरेखा आरती मंडप के तटीय क्षेत्र के समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया है, उसके पहले साफ सफाई का कार्य भी किया गया!
मंत्री बन्ना गुप्ता के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा आरती मंडप की निगरानी स्वयं मंत्री कर रहे है, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जमशेदपुरवासियो की सुविधा के लिए इस तट पर विभिन्न जन योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी, इसके तहत आरती मंडप घाट, छठ घाट, बैठने के लिए बेंच, टहलने के लिए वॉक पथ, पौधरोपण, स्नानघर, मुंडन मंडप, शौचालय, विधुत व्यवस्था, शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा!
इसके साथ ही हवन कुंड, कचड़ा निष्पादन एरिया,एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, पुजारियों और पुरोहितों के लिए कक्ष समेत विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत योजनाओं पर कार्य किया जायेगा!
आज के दौरे मे मंत्री बन्ना गुप्ता, जुस्को के कैप्टेन धनंजय मिश्रा, स्वर्णरेखा योजना के रविकांत चौधरी, सुजीत पाण्डेय, JNAC के पदाधिकारी, ओम प्रकाश सिंह, गुड्डू गुप्ता,संजय ठाकुर, बिलाल गुफरानी, सुनील गुप्ता, अशोक चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे!