स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का PM पर तंज:भारत को दुनिया का वैक्सीन हब बनाने वाले PM झारखंड को भूल गए

टीके के अभाव में बंद हैं वैक्सीनेशन सेंटर


रांची
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को PM नरेंद्र मोदी पर वैक्सीन के बहाने तंज कसा है। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 13 मार्च को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड उन प्रदेशों में शामिल हैं, जहां लोग एक-एक अन्न के दाने का सम्मान करते हैं, उसकी कीमत समझते हैं।
यही कारण है कि राज्य में राष्ट्रीय औसत से काफी कम कोविड-19 वैक्सीन की वेस्टेज हुई है। नरेंद्र मोदी ने देश के सामने यह घोषणा की है कि भारत पूरी दुनिया के लिए वैक्सीन हब बनेगा। दुनिया भर के देशों को कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन अब देश में ही वैक्सीन की कमी होने लगी है।
यही कारण है कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर लगभग अब बंद होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण ही केंद्र सरकार ने पहले 4 सप्ताह ,6 सप्ताह और 12 से 16 हफ्ते के अंतराल में दूसरा डोज लेने की बात करने लगी है।
झारखंड को भूल गए हैं PM
बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड जैसे राज्यों को भूल चूके हैं। झारखंड भी देश का हिस्सा है और यहां के अमर शहीदों ने भी देश की आजादी की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है। आज हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह से 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन की बुनियाद रखने वाले हूल क्रांति के नायकों को पूरा राष्ट्र याद कर रहा है।

मंत्री ने वैज्ञानिकों को भारत रत्न देने की मांग की
झारखंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को भारत रत्‍न देने की मांग की है। इस संबंध में उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी को पत्र लिखा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने पत्र में लिखा है कि देश कोरोना के संकट से गुजर रहा है। ऐसे में देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों ने अल्प समय में स्वदेशी वैक्सीन बनाकर देशवासियों के प्राण बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके लिए उन्हें आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतरत्न से सुशोभित करने की मांग करता हूँ।

Share this News...