पूर्व मंत्री सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को नोंकझोंक हो गयी. सरयू राय ने बन्ना गुप्ता से कहा कि आप चुप रहें. आप भ्रष्ट मंत्री हैं. मैं सदन में कह रहा हूं. आप भ्रष्ट हैं. इस पर बन्ना गुप्ता ने सदन की कार्यवाही खत्म होने के पहले आपत्ति जतायी और सरयू राय के बयान को रिकॉर्ड से हटाने की अपील स्पीकर रवींद्रनाथ महतो से की.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं हेमंत सोरेन की सरकार: सरयू राय
झारखंड विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट के विधायक सरयू राय ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल है. फिर विश्वास मत क्यों लाया गया, यह समझ से परे है.
सदन के बाद कहां जायेंगे विधायक-मंत्री?
उन्होंने कहा कि फिर भी अगर स्पीकर इसे उचित मानते हैं, तो उस पर चर्चा होती है. चर्चा हो रही है. श्री राय ने पूछा कि सरकार के मंत्री और विधायक रांची से रायपुर गये. रायपुर से लौटकर सर्किट हाउस में रुके. अब सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद ये लोग कहां जायेंगे, यह स्पष्ट नहीं है. पता नहीं है कि ये लोग फिर से सर्किट हाउस में रुकेंगे, रायपुर जायेंगे या अपने-अपने घर जायेंगे.
अधिकारियों ने सदन को झूठे जवाब का कूड़ेदान बना दिया
श्री राय ने कहा कि उन्होंने सदन में कई सवाल पूछे. उनके उचित जवाब नहीं मिले. उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारियों ने सदन को झूठे जवाब का कूड़ेदान बना दिया है. भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती हेमंत सोरेन सरकार. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सरकार पर विश्वास किया, आज उनके प्रश्नों का जवाब नहीं दिया जा रहा.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सदन में भ्रष्ट मंत्री करार देते हुए सरयू राय ने कहा कि मंत्रियों के भ्रष्ट आचरण का प्रमाण देने के बावजूद यह सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि सरकार पर संकट कहां है. उनके पास प्रचंड बहुमत है. साथ ही कहा कि जो चुनी हुई सरकारें हैं, उनको गिराने का प्रयास नहीं होना चाहिए.
सरयू राय के खिलाफ दर्ज हो अवमानना का मामला: बन्ना गुप्ता
सदन में चर्चा खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के बयान पर आपत्ति जतायी. उन्होंने स्पीकर से कहा कि उन्हें भ्रष्ट कहा गया है. इसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाये. साथ ही बन्ना गुप्ता ने सरयू राय के खिलाफ अवमानना का मुकदमा दर्ज करने का आग्रह भी किया.