जमशेदपुर अश्लील बातचीत वाले वीडियो क्लिप प्रकरण को लेकर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता मुश्किलों में फंस गये हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक एआईसीसी की ओर से उन्हें जो संकेत मिला है, वह सुखद नहीं है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी उन्हें सार्वजनिक समर्थन नहीं मिल रहा है। सरकार भी इसे निजी मामला मानती है। इस बीच पुलिस ने बन्ना गुप्ता की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। स्वास्थ मंत्री को अब पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराना होगा और संभवत: अपना मोबाइल भी जांच के लिये सुपुर्द करना होगा। मंत्री जब वीडियो जारी हुआ तब एक शादी समारोह में पुरी में थे। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री आज सुबह पुरी से शहर लौटआये । मामले को मैनेज करने और उसे गलत साबित करने के लिये आज एक लडक़ी का वीडियो भी जारी किया गया है।
दामन में लगे दाग को छुपाने के लिए मंत्री ने नकली महिला को लाया है सामने = विकास सिंह
भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिस महिला को सामने लाया है वह महिला नकली है. विकास सिंह ने कहा पूरा प्रकरण चोर की दाढ़ी में तिनका के रूप में प्रमाणित है विकास सिंह ने तीन तस्वीरें सामने लाया है पहली तस्वीर में मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ रात्रि 1:26 में अश्लीलता पूर्वक बातें कर रही महिला के मोबाइल का है दूसरी तस्वीर मिलता-जुलता चेहरा वाली नकली महिला का है । और तीसरी तस्वीर महिला की असली तस्वीर है । विकास सिंह ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से तीनों तस्वीर भेज कर उसे ज़ूम कर देखने को कहते हुए निवेदन किया है की तस्वीर नंबर एक और तस्वीर नंबर तीन जो एक ही महिला का है जिसमें महिला असली है उसके गर्दन में तिल का निशान है और तस्वीर नंबर दो जो है जिसे पैसे और पावर के बल में सामने लाया गया है उसके गर्दन में तिल का निशान नहीं है। गर्दन के तिल का निशान इस बात को प्रमाणित करता है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने दामन में लगे दाग को छुपाने के लिए नकली महिला का वीडियो बनवाया और अपने गुर्गों से सोशल मीडिया में पोस्ट करवाया था। विकास सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा कि मामला अब अश्लीलता के साथ-साथ लोगों को गुमराह करने का भी बनता है इसलिए ऐसे भ्रष्ट मंत्री पर उचित से उचित कार्रवाई की जाए ।