जितनी कोशिश कर लीजिए, मेरा बाल भी बांका नहीं होगा,
रांची
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अश्लील वायरल वीडियो मामले पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वीडियो को फर्जी बताया। जब उनसे पूछा गया कि आप वीडियो में बनियान में नजर आ रहे हैं। महिला ने कहा कि वह अपने पति से बात कर रही थी। आप इस हाल में कहां बात कर रहे थे ? इस सवाल बन्ना गुप्ता ने कहा, पर मैं कई लोगों से बात करता हूं। इतने लोगों को याद रखना मुश्किल है। क्या आप इसी तरह बनियान में रहकर बात करते हैं, इस पर उन्होंने कहा मैं घर पर ऐसे ही रहता हूं। मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बन्ना गुप्ता ने निर्दलीय विधायक सरयू राय पर भी जमकर निशाना साधा। बन्ना गुप्ता ने उनकी सरयू राय की पत्नी के निधन के संबंध में सवाल खड़ा किया, यह भी पूछा कि उनके साथ जो महिला रहती है उसके साथ उनका क्या संबंध है। दोस्त है, पारिवारिक रिश्ता है क्या है यह भी बताना चाहिए। साथ ही यह भी पूछा गया कि उनकी पत्नी का नाम किसी को पता है, कहीं कोई तस्वीर देखी है किसी ने। उन्होंने कहा, मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकेगा। मैं बनिया जरूर हूं लेकिन बकरी का बच्चा नहीं हूं। मैं इस मामले में आरोपी नहीं हूं पीडि़त हूं। यह पूरी साजिश करने वाले कौन लोग हैं ?
निर्दलीय विधायक सरयू राय पर निशाना
बन्ना गुप्ता ने प्रेस कॉन्फेंसं में निर्दलीय विधायक सरयू राय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरयू राय को डीएनए टेस्ट करना चाहिए वह किसके लिए अमेरिका की ट्रिप फाइनेंस करते हैं, कौन है जिन्हें वह पैसे ट्रांसफर करते। महिला के साथ उनके संबंध है, यह क्या कहलाता है। मेरा सुझाव है कि आप नैतिकता के आधार पर आप डीएनए टेस्ट करा लीजिए वह महिला कौन है और लडक़ा कौन है बता दीजिए। आपको कमल फूल से भगा दिया तो दीनदयाल की उपाध्याय की आरती उतार रहे हैं लेकिन पत्नी का नाम किसी को नहीं पता। किसी पत्रकार को नाम नहीं पता। जो आपकी पत्नी थी उनकी मौत हो गयी थी। वह मौत स्वभाविक है कि अस्वभाविक है। आपके चुनाव के हलफनामेा में चूड़ी बिंदी की बात आ जाती है। यह किसके लिए ?
मैं जांच के लिए तैयार, हो जाए दूध का दूध और पानी का पानी
हर तरह की जांच में प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा, मैं जांच के लिए तुरंत मोबाइल देने के लिए तैयार हूं। मेरे मोबाइल की जांच होनी चाहिए मैं खुद कह रहा हूं। तुरंत इसकी जांच होनी चाहिए दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। बन्ना गुप्ता कमजोर लोगों की आवाज है। मुझे किसी ने बनाया नहीं है मैं सेल्फ मेड नेता हूं।
महिला की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन ले
कानून और अधिकार का जिक्र करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा, किसी महिला की जासूसी करने का अधिकार क्या कानून देता है। सरयू राय की तरफ इशारा करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा, आपको कैसे पता चल रहा है कि महिला कहां रहती है, कितने बजे घर से निकली है। कहां जा रही है। यह सारी जानकारी कहां से हो रही है। हर वीडियो इनके पास कैसे पहुंच जाता है। पहले भी इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं। यह सोची समझी साजिश है। जिस महिला का आप चीरहरण कर रहे हैं उसकी समाज में क्या स्थिति होगी। गोपीचंद जासूस क्यों बन रहे हैं। विधानसभा में भी दवा घोटाला, ट्रांसफर का आऱोप। आप ही एक ठेकेदार हैं।
सीपी सिंह के साथ हुआ तो हनी ट्रैप और बन्ना गुप्ता के लिए फनी ट्रैप
सीपी सिंह के मामले का जिक्र करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा, जब रांची के विधायक सीपी सिंह के साथ यही हुआ तो वह चुप हो जाते हैं। दूसरे लोग इसे हनी ट्रैप कहते हैं। सीपी सिंह के लिए हनी ट्रैप और बन्ना गुप्ता के लिए फनी ट्रैप। सीपी सिंह पर बात होती है तो मीडिया वाले भी कम चलाते हैं। सिर्फ बन्ना गुप्ता पर सवाल क्यों क्योकि धनबाद के नेता ने भी इसी तरह का आरोप लगाया है कि उनका वीडियो हुआ है। भाजपा वाले अब सीपी सिंह से इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे।
इससे पहले भी विधायक थे क्यों इस्तीफा नहीं मांगा। मैं जमशेदपुर के लिए विकास का काम कर रहा हूं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। जमशेदपुर में फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए काम किया तो पेट दर्द हो रहा है, अस्पताल, बस स्टैंड बेहतर बना रहा हूं तो समस्या है। यह चुनाव लड़े पूर्वी से और हम जब चुनाव जीते तो हमने पैर छू कर प्रणाम किया बधाई दिया।
वायरल वीडियो मामले पर बोले मंत्री बन्ना गुप्ता
: वायरल वीडियो मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों से लगातार मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. एक वीडियो वायरल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वीडियो तीन मिनट का भी है. ऐसे में मैं कहना चाहता हूं कि आप तीन घंटे का भी वीडियो वायरल कर दीजिए. जितनी कोशिश कर सकते है कर लीजिए, लेकिन मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भी साजिश कर लो, एक न एक दिन सब कुछ बेनकाब होगा.
विधायक सरयू राय पर जमकर साधा निशाना
मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चुनाव पूर्वी से ल?े थे और जब हम दोनों जीतकर आए तो मैंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर भी उन्हें मुझसे क्यों दिक्कत है मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों है. साथ ही कुछ दिनों पहले रांची से विधायक सीपी सिंह के मामले को भी उठाते हुए उन्होंने कहा है कि यहां दोहरा बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘सीपी सिंह का हनी ट्रैप, बन्ना गुप्ता का फनी ट्रैप, ऐसा विचार क्यों रखा जा रहा है.’
‘पीठ में छुरा घोपने का काम मत करिए’
वीडियो के सत्यता पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह एडिट किया हुआ है. वो उस महिला को जानते तक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी फोरेंसिक जांच होनी चाहिए ताकि सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. उन्होंने कहा कि वीडियो को इस तरह बनाया गया है कि मुझे बदनाम किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पीठ में छुरा घोपने का काम मत करिए, मर्द बनकर आइए और सामने से लडि़ए.
उन्होंने कहा कि इस जांच में मैं पुलिस का हर सांभा सहयोग करने की कोशिश करूंगा. मुझे जैसे ही कहा जाएगा मैं आधे घंटे के भीतर अपना फोन देने के लिए तैयार हूं. साथ ही जिस महिला और बच्चे के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है, उसपर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डीएनए टेस्ट करवा लीजिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस से मेरी मांग है कि वो मेरा मोबाइल लें और फॉरेंसिक जांच करें.