file photo
भाजपाई व हिन्दूवादियों को खुला चैलेंज,हिम्मत है तो मुझसे धार्मिक विषयों पर कर लें बहस
जमशेदपुर, 3 अप्रैल (रिपोर्टर) : पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करनेवाले भाजपाई तथा तमाम हिन्दूवादी नेता-कार्यकर्ताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वैसे तथाकथित लोग सिर्फ नारा लगाना जानते हैं और कुछ नहीं. अगर उनमें हिम्मत है तो वे मुझसे (बन्ना गुप्ता) से श्रीमद् भागवत गीता, श्रीरामचरित मानस या शिव पुराण पर बहस कर लें. उन्हें तो भागवत गीता में कितने श्लोक, अध्याय व छंद होते हैं, उसकी भी जानकारी नहीं है. श्री गुप्ता आज गोविंदपुरवासियों द्वारा स्वागत समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए कही. गतदिनों रामनवमी विसर्जन जुलूस विवाद प्रकरण में देर से सक्रिय होने (ट्वीट करने) के सवाल पर उन्होंने पलटवार किया कि उनका काम करने का तरीका अलग है. वे बिना प्रचार प्रसार के काम करने में विश्वास रखते हैं. विसर्जन के दिन वे दिनभर उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ आदि पदाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थे तथा उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे थे. लेकिन कुछ लोग इसे अहम का मुद्दा बना लिये थे और जुलूस रोक दी. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री ने ही जुलूस रोका है और कुछ देर बाद आकर वे ही इसे शुरु कराएंगे. जबकि हकीकत क्या है, यह पूरा जमशेदपुर देख रहा है.
दंगा के माध्यम से पाना चाहते हैं ‘सत्ता’
मंत्री बन्ना ने इशारों ही इशारों में भाजपा नेता अभय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग वैसे भी हैं, जो शहर में दंगा कराकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. उनके पूर्वज भी 30 वर्ष पूर्व इस शहर को दंगा में झोंके हैं. वैसे लोग राम का नाम बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे लोग मात्र तीन वर्ष पूर्व जब दूसरी पार्टी में गये थे तो सेक्यूलर बन गये थे, अब चोला बदल लिये हैं. इसलिये उन्हें ऐसे लोगों से डर नहीं लगता.