स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कल के काशीडीह प्रकरण के लिए माफी मांग कर बड़ा दिल दिखाया। है।उन्होंने कहा है कि प्रशासन को संवेदनशील दिखानी चाहिए थी।श्री गुप्ता ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है लेकिन प्रशासन को भी चाहिए कि वह अतिरेक में लोगो की आस्था को ठेस न पहुचाये। विदित हो कि कल काशीडीह पूजा पंडाल के पास का मंदिर में भोग वितरण को खुद उपायुक्त सूरज कुमार ने रोक दिया था।उसका पूजा कमिटी के संरक्षण अभय सिंह ने विरोध किया था।उसके बाद अभय सिंह ने प्रशासन से माफ़ी की मांग की थी।उसके बाद ही विसर्जन की बात कही थी।
दूसरी ओर बन्ना गुप्ता उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने जमशेदपुर में बृहस्पतिवार को कदमा स्थित आवास में नवरात्र की महानवमी पर कन्या पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया और उनका आशीर्वाद लेकर विदा किया.
श्री गुप्ता ने कन्या पूजन करने के बाद कहा कि महानवमी के पावन पर्व पर नन्ही देवियों के पावन चरणों से मेरा निवास धन्य हो गया. उनकी उपस्थिति से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा और उनकी निश्छल हँसी से अंतर्मन आनंदित हो गया.उनके पावन चरणों से घर-आँगन पवित्र हो गया.बेटियाँ ही सुख, समृद्धि, खुशहाली का आधार हैं। इनकी पूजा ही श्रेष्ठ पूजा है। इनसे ही यह सृष्टि आगे बढ़ेगी। इनका आदर करें, सेवा करें, यही माँ अम्बे की सच्ची पूजा है। माँ अम्बे, कृपा करो, सबका कल्याण करो.