झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन सत्र शुरू होने से पहले सदन में विरोध के अलग-अलग रंग दिखे। क्चछ्वक्क विधायक बुधवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में काला पट्?टा
पहनकर विधानसभा में काला दिवस मना रहे हैं। रांची विधायक ष्टक्क सिंह के बयान के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को ऑटो से पहुंचे।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- ‘जब एक चायवाला देश का पीएम बन सकता है तो गरीब, दलितों और आदिवासियों की आवाज उठने वाले ऑटो चालकों का नेता स्वास्थ्य मंत्री क्यों नहीं बन सकता।’ वहीं, भाजपा के विधायकों ने कहा- ‘मुद्दों से भटककर हेमंत सरकार लाठी, गोली की सरकार चलाना चाहती है, जो नहीं चलने दिया जाएगा।’
भाजपा विधायक सीपी सिंह के बयान से नाराज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- ‘हां गरीब-गुर्बा लोगों का हिमायती हूं। कमजोर, पिछ?ा, दलित लोगों का हिमायती हूं। उनकी ल?ाई ल?ता हूं। भाजपा विधायकों के मन में पिछड़ो, दलित और गरीब लोगों के लिए हीन भावना है। ये मुस्लिम विरोधी हैं।’ ऑटो से सदन आना सीपी सिंह के बयान का सांकेतिक विरोध है।