राष्ट्रभाषा, मां भारती व पार्टी को लेकर नहीं करुंगा कोई समझौता: बन्ना गुप्ता,

जमशेदपुर, 2 मार्च (रिपोर्टर): स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह अपनी राष्ट्रभाषा, मां भारती व पार्टी को लेकर कोई समझौता नहीं करुंगा. उन्होंने अपने विचार से पार्टी प्रमुख राहुल गांधी व झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय को अवगत करा दिया है.
बुधवार की शाम टाटा स्टील की ओर से कदमा-सोनारी लिंक रोड पर बने वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक व ओपन जिम का टाटा ग्रुप के चेयनमैन एन चंद्रशेखरन के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे थे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे भोजपुरी, अंगिका, मैथिली, मगही समेत सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं. उनका व्यक्तिगत मानना है कि स्थानीय स्तर पर सभी भाषाओं को सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मातृभाषा व मां भारती का परित्याग करने के लिए वह किसी भी स्तर पर पक्षधर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाषा को लेकर राज्य सरकार की जो भी मंशा हो अपनी मंशा से कांगे्रस के प्रमुख राहुल गांधी व झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय का अवगत करा दिया है. उनकी पार्टी सर्वधर्म संभाव, एकता व अखंडता पर विश्वास करने वाली पार्टी है. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी इस मामले पर जरूर कोई निर्णय लेगी. उन्होंने झारखंड सरकार के अगर-मगर के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

Share this News...