शनिवार से 4 दिन रहेंगे बैंक बंद
15 व 16 मार्च को बैंकों की रहेगी हड़ताल
जमशेदपुर। बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर देश भर में सभी सार्वजनिक बैंक 15 व 16 मार्च को बंद रहेंगे। जबकि 13 मार्च शनिवार को दूसरे शनिवार है 14 मार्च रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसलिए शुक्रवार के बाद अगले चार दिनों तक बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेंगे। इसके कारण रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट (आरटीजीएस), बैंकों के माध्यम से होने वाले नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सहित किसी भी तरह के चेक का क्लियरेंस नहीं होगा। इसलिए शहरवासियों से अपील है कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पहले ही थोड़ा सा कैश अपने घर में सुरक्षित रख लें। दो दिवसीय इस हड़ताल में कोल्हान से लगभग 5000 से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे।
इन बैंकों का हड़ताल में रहेगा समर्थन
कोल्हान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक भी हड़ताल के समर्थन में बंद रहेगा।