जमशेदपुरः केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण करने के प्रस्ताव के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से 15 व 16 मार्च को देशव्यापी बैंकों की हड़ताल की घोषणा की गई है। सोमवार को पहले दिन बैंकों की हड़ताल से जिले में करीब 13 सो करोड़ रुपए का कारोबार ठप रहा। सोमवार को सुबह से शाम तक बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने बैंकों की शाखाओं के आगे धरना प्रदर्शन करते रहे। केंद्र सरकार के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी करते रहे।
सोमवार को पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार पूरे देश में राष्ट्रीयकृत बैंकों में पहले दिन की हड़ताल पूर्णतः सफल रही।
ज्ञात हो की बैंक कर्मचारी और अधिकारी भी में घोषित दो बैंको को निजी हाथों में सौंपने और बैंकों में सरकारी पूंजी को कम करने के प्रस्ताव के विरोध में “युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन” के बैनर तले सभी राष्ट्रीयकृत बैंक और ग्रामीण बैंक के 11लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
कोल्हान क्षेत्र मेंलगभग 5 हजार कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहे।
आज सुबह से ही बैंक कर्मचारी अपने अपने बैंको के समक्ष यूनियन का झंडा बैनर लगाकर शाखाओं के समक्ष सुबह नौ बजे से तैनात रहे,चूंकि यह हड़ताल कर्मचारियों और अधिकारियों की है अतः कहीं से भी बैंक खोलने के प्रयास की खबर नही है। इस हड़ताल में पंजाब नेशनल बैंक के समक्ष कॉम आर ए सिंह,कॉम हीरा अरकने, कॉम किंजल कुमार,कॉम राजकुमार मिश्रा,बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष कॉम सपन अदख एवम् कॉम पूर्णों ,स्टेट बैंक के समक्ष कॉम ऋतु रजक,कॉम शशि कुमार,सेंट्रल बैंक के समक्ष कॉम आर बी सहाय, कॉम ए एक भौमिक,कॉम नागेश नायडू,फेडरल बैंक के समक्ष कॉम राजेश रजक,कॉम दीपांशु गुप्ता,कॉम पांडा गुप्ता,यूनियन बैंक में कॉमरेड संजीव रेड्डी,कॉम श्रुति ,कॉम हरेंदु शर्मा, यूको बैंक के समक्ष कॉम प्रेम लाल साहू के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं सरकार एवम् निजीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। बैंक ऑफ बड़ौदा,बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस भी बंद रहे।चूंकि यूनियन द्वारा हड़ताल के समर्थन के लिए ग्रहकों के बीच प्रचार प्रसार किया गया था अतः ग्राहक भी कम आये जो आये वे सरकार को नीतियों को कोसते वापस गये ।
कॉम हीरा अरकने और कॉम आर ए सिंह ने यूनियन बैंक,बिस्तूपुर मुख्य शाखा के समक्ष धरना दे रहे साथियों को संबोधित किया।कॉम हीरा अरकाने एवम् कॉम अशोक रजक की टीम जिला समिति की ओर से घूम घूम कर विभिन्न बैंक ब्रांचों का जायजा लेते रहे।
कई एक बैंकों के अंदर ए टी एम् है जो बंद रहे,बाहर वाले ए टी एम् को भी ,जी बैंक बिल्डिंग के साथ था बंद रहा। । ग्राहकों एवं आम जनता का समर्थन से बैंको की हड़ताल पूर्ण सफल रही।हड़ताल से संबंधित पर्चा भी लोगों के बीच बांटा गया। ए टी एम में कैश डालने वाली गाड़ी शाखाओं से खाली वापस गई।
इस हड़ताल ने लगभग 1300 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है,जिसमें कैश का लेनदेन,ड्राफ्ट,आर टी जी एस और नेफ्ट kr साथ क्लियरिंग का काम ठप रहा।
लगभग 350 शाखाएं बंद रही,लगभग 450 ए टी एम बंद रहे,पूर्वी सिंहभूम लगभग 15 से 20 हजार चेको की क्लियरिंग नहीं हुई।
इस हड़ताल में सभी बैंको के समक्ष भारी संख्या में महिला कर्मी और अधिकारी शामिल रहे।
हड़ताल कल भी जारी रहेगी।