बैंक जाने से पहले यहां कर लें चेक, अक्टूबर में कुल 21 दिन बंद रहेंगे ब्रांच , पूरी लिस्ट

अक्टूबर महीने में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अक्टूबर 2022 की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
RBI ने तीन कैटेगरी बांटी छुट्टियां

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं अक्टूबर के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

अक्टूबर में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी

1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)
2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)
3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा) (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)
4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
9 अक्टूबर – रविवार
13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
16 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा
27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)

Share this News...