बैंक ऑफ इंडिया, डिमना रोड और बिस्टुपुर डकैती कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार, सरगना बेऊर जेल में बिहार के अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों की डकैती और छगन लाल दयाल के यहां 32 लाख के डकैती कांड को अंतर राज्य गिरोह ने दिया अंजाम, दो विदेश भागे

प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल कंटेनर, नगद रुपए बरामद, रेकी करने वाले पकड़ाए,

जमशेदपुर 14 सितंबर संवाददाता : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने 18 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया उलीडीह से करोड़ों के गहने और नगद और बिष्टुपुर आभूषण व्यवसाई छगन लाल दयाल के यहां 32 लाख डकैती कांड का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि अंतर राज्य गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। सभी बिहार के समस्तीपुर,गया और पटना के रहने वाले हैं ।जिला पुलिस टीम के द्वारा तीन को गिरफ्तार किया गया है कुल पांच ने घटना को अंजाम दिया था उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कंटेनर चालक बिहार वैशाली थाना महुआ
विष्णुपुर निवासी भागवत ठाकुर और दरभंगा खैरा थाना बहादुरपुर निवासी खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ सोनू उर्फ संतोष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले ही घटना में शामिल रिंकू सिंह 28 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और कंटेनर संख्या wb15a6027 को बरामद किया गया है सोनू के पास की पैड फोन और भागवत ठाकुर के पास से नोकिया कंपनी का एक फोन नगद 5 950 रुपए बरामद किए गए ।कंटेनर को कोलकाता से बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए इनके द्वारा छापामारी की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया गया है। धनबाद में हुई बैंक डकैती की घटना में शामिल एक का हाथ भी हैं। मुख्य सरगना आदर्श नगर बिहार पटना निवासी राजीव सिंह उर्फ पुल्लू बेउर जेल में बंद है गिरोह का काम ही है देशभर के विभिन्न राज्यों में बैंक, लूटपाट की घटना को अंजाम देना। इनके द्वारा उन इलाकों में बैंक डकैती लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है ।जहां मुख्य सड़क पर बैंक स्थित हो जहां से भागने में परेशानी ना हो। रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते हैं उन्होंने बताया कि अपराधी बिहार से कंटेनर में आए थे कंटेनर को चांडिल और डिमना चौक के बीच लगा दिया था वहां से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर 5 की संख्या में बैंक ऑफ इंडिया उलीडीह में पहुंचे और घटना को अंजाम दिया गया बैंक के सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया था पकड़े गए अपराधी घटनास्थल के बाहर निगरानी कर रहे थे बैंक के भीतर राजीव और उसके साथी प्रवेश कर गए इनके द्वारा बैंक से सोना और नगद रुपए की डकैती की गई है बैंक ऑफ इंडिया से 2 किलो 3:30 सौ ग्राम सोना और 33,68,890 रुपए की लूट की गई है आभूषण की कीमत एक करोड़ 12 लाख आठ सौ अङसठ रुपए 70 पैस है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए उसके बाद कंटेनर पर सवार होकर बंगाल कोलकाता गए हैं जहां कंटेनर को छोड़कर सभी अपने अपने घरों पर चले गए उन्होंने बताया कि जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग घटना में किया गया है उसका चेचिस नंबर और गाड़ी नंबर दोनों मिट चुका है किसकी गाड़ी है इसकी पहचान नहीं हो पाई है परंतु गाड़ी चोरी की है गिरोह के द्वारा बिहार पश्चिम बंगाल उड़ीसा और राजस्थान में भी घटना को अंजाम दिया गया है राजस्थान पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधी खगेंद्र नारायण सिंह की तलाश है अपराधी खगेंद्र नारायण सिंह का अपराधिक इतिहास है बिहार दरभंगा के रहने वाले मिल मालिक की हत्या की थी आवश्यक और हत्या के मामले में जेल जा चुका है जबकि चालक भागवत ठाकुर उड़ीसा राज्य में बैंक डकैती कांड में जेल जा चुका पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता सिटी एसपी के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही थी बिष्टुपुर थाना प्रभारी उलीडीह थाना प्रभारी सीतारामडेरा थाना प्रभारी और अन्य थाना के पुलिस अफसर की टीम के द्वारा काम किया गया है

बैंकों में व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया गया है
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जिस दिन घटना हुई है उस दिन बैंक का अलार्म बंद था जो काम नहीं कर रहा था ।उनके द्वारा बैंकों के मैनैजर के साथ बैठक की गई थी और व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया था। बैंकों में जो अलार्म लगे हैं उन्हें दुरुस्त किया जाए और एक नहीं लगभग दो-तीन अलार्म लगाए जाएं ताकि घटना होने पर इसका प्रयोग किया जा सके ।उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर अलार्म लगे है घटना के वक्त वहां पहुंच पाएंगे कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए 2 से तीन अलार्म लगाने का निर्देश दिया गया ।लगातार बैंकों में निगरानी की जा रही है जल्द गिरोह के सभी साथी भी पकड़े जाएंगे प्रेस वार्ता में सिटी एसपी के अलावे बिष्टुपुर थाना प्रभारी उलीडीह थाना प्रभारी, सीतारामडेरा थाना प्रभारी और डीएसपी शामिल थे।

के साथ

Share this News...