मंदिर विवाद मामले में चिंटू सिंह गिरफ्तार,मिली जमानत

, कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता को लगाई फटकार
जमशेदपुर 1 मार्च संवाददाता :साकची पुलिस ने सरकारी कार्य मेें बाधा डालने के मामले में भाजपा नेता सह सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिन्टु सिंह उर्फ हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था जिसे सीजीएम निशंात कुमार की अदालत से जमानत मिली है.बताया जाता है कि न्यायालय ने चिन्टु की रिमंाड को गलत बताते हुए जमानत दे दी .वहीं न्यायलय ने मामले के अनुसंधाकर्ता को भी गलत रिमांड लेने पर फटकार लगायी है.कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता से पूछा कि आखिर क्यो गलत तरीके से रिमांड पर लिया जा रहा है.इस पर अनुसंधानकर्ता ने कहा की हिन्दुओ का पर्व आ रहा है चिन्टु के बाहर रहने से माहौल बिगड सकता है.वैसे पुलिस ने चिन्टु को सुबह मेें थाना में नोटिस देने के लिये बुलाया था जहां पर उससे नोटिस रिसिव कराया गया था.जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायलय ले गये थे उक्त मामले में मजिस्टे्रट रवि भारती के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. चिंटू पर आरोप था कि गत9 दिसम्बर को बंसत सिनेमा के पास स्थित हनुमान मंदिर की ढलाई करायी जा रही थी जिला पुलिस प्रशासन ने काम को रोकने को कहा था.जिसको लेकर विवाद हो गया था रात एक बजे पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गयी थी .जमानत के बाद चिन्टु ने कहा कि मदिंर विवाद को मुदे पर बेवजह लोग परेशन कर रहे है मुझे बदनाम करने की सजिश कर रहे है.चिंटू ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा,सीबीओझा,राजेश जयसवाल,प्रभात शंकर तिवारी ,पप्पु यादव आदि थे.

Share this News...