बहरागोड़ा-अदरक की बोरियों में छिपाकर ले जा रही विदेशी शराब की 535 पेटियां जब्त

ट्रक सहित तीन वाहन जब्त,10 गिरफ्तार
चाकुलिया 6 फरवरी जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा -धालभूमगढ़ के बीच एन एच 18 पर बैरिकेटिंग और घेराबंदी कर नूतनगढ़ के पास एक ट्रक(जेएच 10 एडी 6717) बोलेरो(जेएच 09 एडब्लू0433) और एसयूवी(बीआर 09 एएफ 2021) से अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे 535 पेटी अवैध विदेशी शराब और अदरक की 105 बोरियां जब्त की हैं। विदेशी शराब की पेटियों को अदरक की बोरियों में छुपाया गया था। पुलिस ने विदेशी शराब तस्करी मामले में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि असम राज्य से अवैध शराब विदेशी शराब लाकर झारखंड और उड़ीसा राज्य के अलग-अलग जगहों में वे तस्करी करते हैं। पुलिस ने 210 पेटी ह्विस्की और रम की 325 की पेटियां जब्त की है 25680 बोतल जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में मधुबनी के जयनाथ यादव, निमियाघाट गिरीडीह के काशई साव, राजगंज धनबाद के मुकेश साव,चंद्रपुरा बोकारो के संजीव कुमार सिंह, चंद्रपुरा के राणा प्रताप सिंह और संजय कुमार पासवान, भागलपुर के उत्तम कुमार खगडिय़ा के गौतम कुमार, भागलपुर के अभिषेक कुमार और कुणाल कुमार शामिल है। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक धालभूमगढ़ थाना अर्जुन कुमार यादव, गालूडीह थाना प्रभारी चाकुलिया, थाना प्रभारी अरुण यादव एमजीएम थाना के सोनू यादव, नयन कुमार, धालभूमगढ़ थाना के देवनाथ सिंह, पंचम एक्का, अजय तिर्की, पवन यादव, सुशील कुमार, संजीव सुंडी,निल्सन हेंब्रम, अवधेश पासवान, गालूडीह थाना के उपेंद्र नाथ महतो, चंदन कुमार सूर्यवंशी कुमार और चाकुलिया थाना के संदीप कुमार भगत शामिल थे।

Share this News...