Baharagora: कार- ट्रक में भीषण टक्कर :पति की मौत,पत्नी बच्चा TMH में

Baharagora,5 Dec: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बाला सर्विस सेंटर के समीप एनएच 49 पर कार -ट्रक भिड़ंत में चालक सह पति अर्णब कोनार (35) की मौत हो गयी जबकि पत्नी और बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए.आज सुबह कलकाता से जमशेदपुर की ओर जा रही कार संख्या डब्लूबी 02 एके 8274 को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही आयरन ओर लदी ट्रक संख्या ओडी 04 एल 5176 ने जोरदार धक्का मारा । कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार सवार कलकाता से जमशेदपुर किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने तत्काल बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी तथा 108 एम्बुलेंस को बुलाया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कुमार सौरभ एवं इंस्पेक्टर आर मुर्मू घटना स्थल पहुंचे। घटना इतनी दारुण थी कि कार सवार चालक पति अर्णब कोनार 35, पत्नी पारस्वती घोष 31 एवं पुत्र अंजनिस्नू कोनार 5 को काफी मसक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। उपचार के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर प्रिंस पिंगुआ ने चालक अर्णब कोनार को मृत घोषित कर दिया तथा पत्नी पारस्वती घोष की चेहरा व दोनों हाथों पर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार कर तथा अंजनिस्नू कोनार के छाती पर गंभीर चोट लगने के कारण उच्चस्तरीय उपचार के लिए जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया. घटना के बाद मौका पाकर ट्रक चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए। बहरागोड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा।

Share this News...