जमशेदपुर 20 फरवरी संवाददाता :आज शाम बागबेड़ा संजय तलाब के पास अपराधी कीताडीह गाडीवान पट्टी निवासी सोनू गांजा उर्फ मोहम्मद शहनवाज पर रंजीत झा गैंग के शुटर बिनोद सिंह गिरोह ने कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी है जिसकी टीएमएमएच में स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्दगी और मौत से जुझ रहा है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे है घटना स्थल पर एएसपी सुमीत अग्रवाल समेत थाना प्रभारी परसुडीह राम कुमार वर्मा,बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा समेत टाईगर मोबाईल की टीम पहुंची व छानबीन की है. घटना स्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है हलांिक कहा जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। जिसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गयी है. पुलिस हमलावरो की तलाश में छापामारी कर रही है .सोनु गांजा का भी अपराधिक इतिहास रहा है वह गांजा ,ब्राउन सुगर समेत आम्र्स एक्ट व फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है.घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि संजय तालाब के पास अपराधियों के जमावड़ा लगता है. जहां पर अवैध कारोबार गंाजा ,ब्राउन सुगर से लेकर शराब आदि का धंधा खुलेआम सचंालित होता है वर्चस्व को लेकर रंजीत झा व बिनोद सिंह गिरोह के बीच टकराव बना रहता है और वारदाते होती रहती है पिछले दिनों बिनोद सिंह पर रंजीत झा के साथियो ने गोली चलायी थी जिसमें पुलिस अपराधियंो को जेल भेजी थी. उसी मामले में सोनु गांजा भी जेल गया था जेल से निकलने के बाद गांजा व ब्राउन सुगर का धंधा करने लगा. कुछ दिन पहले ही परसुडीह पुलिस ने ब्राउन सुगर के मामले में जेल भेजा था. बताया जाता है कि रविवार को सोनु गांजा के साथ मोहम्मद सलीम,कीताडीह निवासी बादशाह व राजू समेत अन्य के साथ विवाद हुआ था जिसको लेकर मारपीट की घटना भी हुई थी जिसकी शिकायत सोनु ने थाना में की थी. आज शाम सोनु अपने गिरोह के साथियों के साथ संजय तालब के पास अवैध कारोबार कर रहा था जहां पर लगभग 10 से प्रन्द्रह की संख्या में साथी थे वहीं पर बिनोद सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचा जिसके दवारा पहले हवा में दो राउन्ड गोली चलायी गयी उसके बाद कान पट्टी पर सटाकर गोली चला दी गोली चलने के बाद इलाके में भगदड़ मच गयी सभी पैदल ही भागने में सफर रहे इलाके में सन्नाटा पसर गया काफी संकीरा इलाका है जिसके कारण पुलिस को घटना स्थल पर जाने मे समय लगा गया जिसके बाद भाई सरफराज पहुंचा पुलिस की मदद से टीएमएच लाया गया है घटना स्थल पर सोनु का सर का एक ंिहस्सा का गिर पडा था.
शांति समिति की बैठक के ठीक बाद की घटना
बताया जाता है कि घटना के ठीक पहले परसुडीह थाना में शाति समिति की बैठक हुई थी बैठक के खत्म होते ही गोली चली।