बागबेड़ा – बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट को गोली मारी

जमशेदपुर 19 जनवरी संवाददाता आज रात 9:30 बजे बागबेड़ा हरहरगुट्टू देवता भवन के रहने वाले युवक बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट प्रिंस कुमार पर जान मारने की नीयत से लकड़ियां बागान बागबेङा  निवासी अमन पाठक ने जान मारने की नियत से गर्दन पर सटाकर गोली मारी। परंतु गोली का छर्रा ही उसके गर्दन पर लगा है। घायल प्रिंस कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद सदर अस्पताल में एसएसपी डॉ तमिलवानन सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट डीएसपी थानेदार झा पहुंचे हैं प्रिंस कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है युवक के द्वारा कारणों के बारे में बताया नहीं क्या है घटना के संबंध में प्रिंस कुमार ने पुलिस को बताया कि रात में उसके घर पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमन पाठक अपने साथी के साथ आया था जिसके एक साथी के द्वारा मोटरसाइकिल स्टार्ट करके रखी गई थी और घर का दरवाजा खटखटाया दरवाजा उसी ने खोला जैसे बाहर निकला गर्दन पर सट्टा कर अमन पाठक ने गोली चला दे गोली चलाने के बाद वे भागने में सफल रहे बगल कमरे में उनके माता-पिता खाना खा रहे थे प्रिंस कुमार ने पुलिस को बताया कि अमन पाठक के साथ उसकी दोस्ती है पूर्व में विवाद हुआ था हमलावरों के द्वारा एक ही गोली चलाई गई है वह घटनास्थल से खोखा मिलने की बात सामने आ रही है पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है

Share this News...