दुमका , झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और एडीजी हेडक्वार्टर मुरारीलाल मीणा ने सोमवार को पेट्रोल कांड की पीड़िता अंकिता सिंह के परिजनों से मिल कर सांत्वना दिया। साथ ही घटना स्थल का बारिकी से जायजा लिया। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह क्षेत्र में एक बेटी को शाहरुख नाम के वहशी युवक ने जला कर माल दिया तभी मुख्यमंत्री पिकनिक मना रहे थे। इतना ही नहीं जहां तक जानकारी मिली है कि दुमका के एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी अपराधियों को बचाने में लगे हैं इसलिए मुकदमा उनपर चलना चाहिए। वर्दी मरांडी ने कहा कि जब एक बेटी मौत के मुंह से जा रही थी तभी सरकार उसे बचाने के बजाय मौज मस्ती कर रही थी। इससे सरकार की मानसिकता का पता चलता है। वहीं एडीजी हेडक्वार्टर मुरारीलाल मीणा ने भी परिजनों से मुलाकात कर पत्रकारों से कहा परिजनों से मिल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था में बिल्कुल कोताही नहीं बरती जाएगी । मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा व निशिकांत दुबे कल मंगलवार को अंकिता के परिजनों से मिलने दुमका पहुंच रहे हैं।