बाबूलाल मरांडी बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, चमकता आईना की खबर पर मुहर

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भारतीय जनता पार्टी का झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। दो दिन पहले ही चमकता इस बाबत खबर प्रकाशित की थी ।पार्टी आलाकमान ने इस खबर पर मुहर लगाई है । झारखंड सहित चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं।इनमें सुनील जाखड़ को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वे कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है ।
बाबूलाल मरांडी ने 2019 विधानसभा चुनाव के बाद अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय किया था ।उसके बाद भाजपा ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना मगर उनकी सदस्यता का मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास पिछले करीब 4 साल से लंबित है ।अब दीपक प्रकाश के स्थान पर नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है ।भारतीय जनता पार्टी श्री मरांडी को एक बड़े आदिवासी चेहरे के रुप में देख रही थी इसी वजह से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है ।वी प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनकी पृष्ठभूमि आर एस एस की भी रही है ।हालांकि भारतीय जनता पार्टी छोड़कर उन्होंने अलग राजनीतिक दल झारखंड विकास मोर्चा का गठन किया था । मगर अब उनकी घर वापसी हो गई है।

Share this News...