स्वास्थ मंत्री के गृह क्षेत्र में स्वास्थ सेवा बीमार-बाबूलाल मरांडी

,

एमजीएम अस्पताल जाने से कतराने लगे हैं लोग
जमशेदपुर महानगर भाजपा इस मुद्दे पर रही है मौन

जमशेदपुर, 10 अक्टूबर (रिपोर्टर) :एक ओर जहां जमशेदपुर महानगर भाजपा शहर की स्वास्थ सेवाओं को लेकर मौन है वहीं आज राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर बरसते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में ही स्वास्थ्य सेवा ‘बीमार’ पड़ा हुआ है. जब उनसे अपना गृहक्षेत्र नहीं संभाला जा रहा है तो वे राज्य की किस तरह ध्यान रख रहे हैं, आसानी से समझा जा सकता है. वे आज साकची बोधी मंदिर मैदान में भाजपा द्वारा पूरे राज्य में चलाये जा रहे ‘संकल्प यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे. श्री मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि एमजीएम अस्पताल का भी खस्ता हाल है और लोग अब वहां जाने से कतराने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के जिले में डेंगू से मौत राज्य में सबसे अधिक हो चुकी है. सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 को फोन करने पर कई कई घंटे बाद आ रही है. ऐसे स्थिति में सरकार की कामकाज का आकलन लोग सहज ही कर सकते हैं.
श्री मरांडी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृहजिला साहिबगंज में भी स्थिति चिंतनीय है. वहां केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त आयुष्मान कार्ड अधिकतर लोगों के पास है ही नहीं. क्योंकि सरकार ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने में लगा रखा है. राज्य में सरकार आई तो यही अधिकारी लोगों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएगी और पहुंचाएगी. इसके पूर्व श्री मरांडी सहित वहां मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का स्वागत कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया.

Share this News...