=
मानगो के एन एच 33 स्थित आशियाना अनंतारा में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया । आशियाना सोसायटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया । महाषष्ठी के दिन आयोजित उद्घाटन के कार्यक्रम बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी एवं वरिष्ठ नेता अभय सिंह भी उपस्थित थे । बाबूलाल मरांडी जी ने कहा आशियाना अनंतारा लघु भारत का परिचय है यहां एक परिवार की तरह लोग दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे हैं दुर्गा की पूजा लोग शक्ति के रूप में करते हैं इसलिए दुर्गा पूजा करने से लोगों को शक्ति प्राप्त होती है और इस पूजा का सही उद्देश्य तब पूरा होगा जब मां की पूजा से मिली शक्ति का उपयोग समाज को सुधारने में लोग करें । भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा प्रकृति से छेड़छाड़ में नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रकृति ने प्रकृति से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतने का झलक दो वर्षों में दिखला दिया हैं भगवान के दिए हुए चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग पार्लर में जाकर हजारों खर्चा करते हैं प्राकृतिक ने उन्हें दो साल अपने चेहरे को ढक कर चलने में मजबूर कर दिया था । अभय सिंह ने सुंदर आयोजन के लिए सभी लोगों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विकास सिंह, एके सिंह, वाई के शर्मा, डॉ रामकुमार नागेंद्र प्रसाद, विकास शर्मा ,राजकुमार सिंह ,एके मेथी, विजय रजक, सुरेश रजक, सुरेंद्र सिंह, ओपी मिश्रा, डीएन मिश्रा ,आरबी मिश्रा ,लक्ष्मी प्रसाद,
डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, डॉ आनंद सुश्रुत, कैप्टन मनीष कुमार, सूर्यकांत सिंह, मदन प्रसाद, सहित सैकड़ों अनंतारा वासी उपस्थित थे ।