दुमका , भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जब तक शिबू सोरेन का परिवार झारखंड की सत्ता पर काबिज है तब तक यहां का विकास संभव नहीं है। श्री सोरेन मंगलवार को स्थानीय परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हेमंत सोरेन पर बरसते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार दलालों से गिरी हुई है तथा डरी हुई है । राज्य में हर तरफ लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है यहां हर तरफ लूट ही लूट मची है और सरकार तमाशबीन की तरह देख रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार 26 महीने कार्य कर चुकी है पर राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है पूरे प्रदेश में चोरी, डकैती ,हत्या, लूट और छोटी छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना आए दिन घट रही है जिस पर रोक लगाने की वजाए सरकार अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है। श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में जब रघुवर दास जी की सरकार थी तब उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका था परंतु वर्तमान समय में उग्रवाद भी अपना पैर पसार चुका है। हेमंत सरकार बिल्कुल डरी और सहमी हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद अपने नाम से खनन पट्टा लेकर कानून का उल्लंघन किया है इससे साफ जाहिर है कि जब सीएम कानून का उल्लंघन खुद करेंगे तो दूसरों से क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में बालू पत्थर कोयला के साथ-साथ इस सरकार के संरक्षण में पासिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है अगर राज्य का विकास करना है तो शिबू सोरेन के परिवार को सत्ता से बेदखल करना होगा तभी झारखंड का विकास संभव होगा इसलिए संथाल परगना से सोरेन परिवार को ऑक्सीजन देना बंद करना होगा । उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पुलिस को टूल की तरह उपयोग कर रहे हैं और उगाही का काम कर रहे हैं जिससे कि राज्य का कानून व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में पहुंच गया है। इसके पूर्व छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम की अगुवाई में अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में यह ज्ञापन बाबूलाल मरांडी को सौंपा इसके साथ ही कई नेत्रहीन महिला और पुरुष ने भी बाबूलाल मरांडी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। मौके पर झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ,जिला अध्यक्ष पारितोष सो रेन , मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल के साथ साथ धर्मेंद्र सिंह बिट्टू , मुकेश अग्रवाल महेश गण, छात्र नेता श्यामदेव हेम्बरम, विशु टुडू आदि उपस्थित थे।