अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की घटना सामने आई है। सिद्दीकी पर 2 से 3 राउंड फायरिंग की घटना बांद्रा ईस्ट में हुई। सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि फायरिंग जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हुई। यह घटना खेरवाड़ी सिग्नल के पास हुई है। खबर है कि बाबा सिद्दीकी पर तीन लोगों ने फायरिंग की।
9.9 MM की पिस्टल का किया था इस्तेमाल
बाबा सिद्दीकी पर शूटर्स ने 9.9 MM पिस्टल से फायरिंग की थी. पुलिस ने ये पिस्टल बरामद कर ली है. आरोपियों ने 5 राउंड फायर किया था, जिनमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर वालीवुड अभिनेता सलमान खान, अमीर खान उनको देखने पहुंचे।
: ये बिल्कुल अस्वीकार्य है- सुप्रिया सुले
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है.”
बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद- शरद पवार
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है. अगर गृह मंत्री और शासक राज्य को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. इसकी न सिर्फ जांच करने की जरूरत है बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सत्ता में बैठे लोगों को पद छोड़ने की भी जरूरत है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय- असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने एनसीपी नेता की मौत पर कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. अल्लाह उन्हें मगफिरत अता करे. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.