जमशेदपुर 11 मार्च संवाददाता: आजाद नगर पुलिस ने बिजली मिस्त्री रोड नंबर 13 बी निवासी मोहम्मद शाहिद पर फायरिंग करने के आरोप में नामजद दो अपराधी जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी शाहनवाज और साथी ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 11 असगर अली अपार्टमेंट निवासी सैयद अमानुल्लाह उर्फ शैफ उर्फ अमन( ठेकेदार)को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिटी एस पी मुकेश कुमार लूणयांत ने बताया की 9 मार्च कि शाम मुर्दा मैदान के पास आपसी विवाद को लेकर सहयोगी शाहनवाज और मोहम्मद सैफ अमन के द्वारा गोली चलाई गई थी।गोली शाहिद के कर के पास लगी थी जिसका टीएमएच चल रहा है। घटना का मुख्य कारण अमन ठेकेदार है जिसके पास शाहिद काम करता था घटना के दिन मोहम्मद शाहिद अपने साथी मोहम्मद वाहिद को साथ में लेकर पहुंचा था। शाहनवाज साइट पर पहुंचा और शाहिद से बोला कि तुम बाहरी व्यक्ति को क्यों काम के लिए लाये हो इस बात को लेकर सुबह में भी दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई थी और शहनाज के द्वारा धमकी भी दी गई थी शाम में शाहनवाज मेरे साथी अमन को सारी बात बताई और मदद करने के लिए घटनास्थल पर साथ लेकर पहुंचा घटना स्थल पर दोनों पहुंचे और शाहिद के साथ मारपीट गाली गलौज भी की इसी बीच अमन अपने साथ हथियार लेकर पहुंचा था जिसके द्वारा शाहिद पर सटाकर गोली चला दी गई गोली लगने के बाद घटनास्थल से दोनों फरार हो गए घायल अवस्था में शहीद टीएमएच में लाया गया। टीएमएच में भी अमन पहुंच जिसने यह जानने की कोशिश की थी शाहिद की स्थिति क्या है वह जिंदा है या उसकी मौत हो गई जब उसे यह जानकारी मिलेगी मीडिया में उसका नाम आ गया है तो फरार हो गया शहर छोड़ कर कोलकाता भाग गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पटमदा डीएसपी दूर करने तो तुम्हें टीम का गठन किया गया टीम में शामिल थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह पुलिस और निरीक्षक मोहम्मद जफर मनीष कुमार राय मोहम्मद साबिर हुसैन छापामारी कर गिरफ्तार किया जिन्होंने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है बरामद हथियार अमन कथा जिसने 2021 में अपने गांव गोपालगंज में रहने के क्रम में खरीदा था भेजे गए अपराधियों का पहले किसी तरह का आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। अमन पेंटिंग डेटिंग समेत घर की मरमत का इत्यादि कामों का ठेका लेता है।