सरेआम माफी मांगने की खुन्नस के कारण भाजयुमो नेता सूरज पर जानलेवा हमला

जमशेदपुर 8 दिसंबर संवाददाता बागबेङा हरहरगुट्टू तालाब के पास बीती रात सरेआम माफी मंगवाने की खुन्नस में पड़ोसी अमरपाल सिंह के बेटे सोनू सिंह और चार साथियों ने मिलकर पत्रकार विजय कुमार सिंह के बेटे सूरज कुमार (भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री) पर भुजाली और चापङ से घातक हमला कर उसे अधमरा कर दिया।उसके बाद अपराधी छोड़कर भाग गए नाजुक स्थिति में सूरज कुमार का इलाज टीएमएच आईसीयू में चल रहा है घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ माह पहले बस्ती में ही सोनू सिंह का स्थानीय बस्ती के लोगों के साथ विवाद हो गया था जिसको लेकर मारपीट की घटना भी हुई थी मामला बढ़ गया था सोनू सिंह और सूरज कुमार दोनों पड़ोस में रहते हैं विवाद बढ़ने की जानकारी जब भाजपा नेता सूरज सिंह को मिली तो उसने अपने स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की भूमिका निभाई थी और सरेआम लोगों के बीच सोनू सिंह से सार्वजनिक माफी मंगवाई गई थी जिसके कारण सोनू सिंह शर्मिंदा हो गया था और मन ही मन में बदले की भावना लेकर घूम रहा था बीती रात योजना के अनुसार सूरज कुमार अपने किसी मित्र की बहन की शादी में गया हुआ था रात में शादी समारोह से अपने दोपहिया वाहन से जो अपने घर लौट रहा था हर हर गुटु तालाब के पास साथियों के साथ घात लगाए बैठे सोनू सिंह उसे घेर लिया और गाली गलौज की धक्का-मुक्की हुई दोनों के बीच इसी बीच घातक हथियार से लगातार कई वार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया लहूलुहान होने के बाद अपनी तरफ से की मौत हो चुकी है यह सोच कर चार की संख्या में हमलावर थे जो घटनास्थल से भाग गए घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिली पुलिस पहुंची और जख्मी सूरज को टीएमएच में भर्ती कराई है घटना के बाद पुलिस ने सोनू के पिता अमरपाल सिंह और पूर्व में जिनके साथ विवाद हुआ था उनके परिजनों को थाना में लाकर रखा हुआ है जिनसे पूछताछ की जा रही है इस संबंध में सूरज के पिता के बयान पर थाना में सोनू सिंह और अन्य के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करना और रुपए लूट लेने का मामला दर्ज कराया गया जख्मी सूरज की बहन की12 दिसंबर को को शादी है घर में इस घटना के बाद से सभी गमगीन टीएमएच में सूरज की स्थिति की जानकारी लेने के लिए भाजपा नेता समेत पंचायत के मुखिया और गणमान्य लोग भी पहुंचे हुए वहीं थाना प्रभारी का कहना है हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है सोनू सिंह फरार है और भी साथियों की तलाश की जा रही है जल्द हमलावर पकड़े जाएंगे

Share this News...