Jamshedpur ,8 Dec : साकची शीतला मंदिर के पीछे अवस्थित SBI के एक ATM सेंटर पर खड़े एक धोखेबाज़ ने आज दो व्यक्तियों के एटीएम पर हाथ की सफाई दिखाते हुए दोनों के एकाउंट से अलग अलग रकम कुल लगभग 1.20 लाख रुपये उड़ा लिए । दो निकासी तो उसने नीलकमल ऑटोमोबाइल्स , मानगो को 15 – 15 हज़ार रुपये भुगतान ऑनलाइन भुगतान द्वारा कर की। इन दोनों मामलों के शिकार व्यक्तियों ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। नील कमल ऑटोमोबाइल्स से उक्त ठग का सुराग मिल सकता है।
एक शिकार उत्तम कुमार साव हुए जो उपायुक्त कार्यालय में संविदा पर काम करते है। उन्होंने बताया वे सुबह उक्त ATM में चार हज़ार रुपये निकालकर जैसे ही हटे वहां खड़े एक व्यक्ति ने यह कहते हुए टोका अरे आप रसीद नहीं लिए। दुबारे atm कार्ड डाले तब रसीद निकल जायेगी। उसके कहने में पड़कर मैंने एटीएम कार्ड दुबारे डाला तब उस व्यक्ति ने मेरे कार्ड पर हाथ रख दिया। मेरे मना करते करते उसने अपने हाथ से कार्ड निकाल कर मुझे पकड़ा दिया और इसी क्रम में उसने हाथ की सफाई करते हुए मेरे कार्ड की जगह मेरे canara bank के ही कार्ड के समान दूसरा कार्ड पकड़ा दिया। वहां मैंने ध्यान नहीं दिया। घर आते आते पैसों की निकासी का मैसेज लगातार मोबाइल पर आने लगा। जब तक मैं कुछ समझ पाता लगभग 67 हज़ार रुपये उड़ गए थे जिनमें नील कमल ऑटोमोबाइल्स को उक्त 2 भुगतान शामिल है। इसके अलावा उसने आज़ाद नगर, मानगो के ATM सेंटर से नकद निकासी की ।
श्री साव ने कहा जब वे साइबर थाना में अपनी शिकायत ले कर गए तब वहां पहले से ही एक युवती इसी तरह और उसी शीतला मंदिर के पीछे वाले sbi atm से ठगे जाने की शिकायत लेकर पहुंची थी। उसके लगभग 50 हज़ार उड़ाए गए हैं।
श्री साव ने उक्त ठग का हुलिया पुलिस को बताया है । एटीएम सेंटर के भीतर इस तरह किसी के खड़ा रहने पर वहां तैनात गार्ड चुप क्यों रहा और वहां कोई cc tv कैमरा भी नहीं लगा था। इस तरह उच्चकों और ठगों का खुलेआम करतब दिखाना आम नागरिक जीवन मे गंभीर असुरक्षा पैदा करने वाला है। पुलिस प्रशासन साइबर टीम को चुस्त कर इस ठग की धर पकड़ जल्दी कराता है तभी लोगों में सुरक्षा के प्रति भरोसा जमेगा। संविदा पर काम करने वाले एक व्यक्ति का इस तरह एकाउंट खाली हो जाने से उसके परिवार पर क्या गुजर रहा होगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है।