जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
जमशेदपुर21 january जमशेदपुर अ.क्षे.स के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बिष्टुपुर बाजार में किये जा रहे बाजार सर्वे के दौरान अतिक्रमण करने की बात सामने आई जिसमें त्वरित करवाई करते हुए 8 अतिक्रमित दुकान को आज हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण की पुनरावृत्ति पर जुर्माने के साथ-साथ समान जब्ती की भी चेतावनी संबंधित दुकानदारों को दी गई । इसके अलावा कई दुकानदारों से अतिक्रमण की पुनरावृत्ति करने के जुर्म में जुर्माना भी वसूला गया । मौके पर जमशेदपुर अक्षेस की टीम द्वारा अग्नि सुरक्षा के प्रति दुकानदारों को जागरूक किया गया जिसमें सभी दुकानदारों को अनावश्यक बिजली उपकरण का प्रयोग नहीं करने और अतिक्रमण मुक्त बाजार रखने हेतु निदेश दिया गया । अमर मार्केट में भी रास्ते का अतिक्रमण एवं अग्नि सुरक्षा हेतु सभी दुकानदारों को जागरूक किया गया । उक्त अभियान में विशेष पदाधिकारी के साथ नगर प्रबंधक रवि भारती, सोनल सिंह चौहान, उडनदस्ता दल एवं क्षेत्रीय कर्मी के साथ-साथ टाटा स्टील के लैंड एंड मार्केटिंग के सदस्य शामिल थे ।