अटल बिहारी वाजपेई अमर रहे के नारों से गूंज उठा कालीमाटी रोड

# अटल जी के विचार एवं सिद्धांत सदैव अमर रहेंगे : काले

# ईमानदारी, सादगी और शालीनता की प्रतिमूर्ति थे अटल जी : ए के श्रीवास्तव

# अटल जी सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे : बिमला देसाई

# अटल विचार वाहिनी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को दीं श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर ‘अटल विचार वाहिनी’ द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्य रूप से जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. वाहिनी के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक युगपुरुष के रूप में उनकी जीवनी, आदर्श एवं सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करेगी तथा राष्ट्रप्रेमियों को युगों-युगों तक सर्वजन हिताय का पाठ पढ़ाती रहेगी। देश के प्रति अपनी गर्वित कार्यशैली के चलते करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करने वाले अटल जी से व्यक्तिगत व राजनीतिक जीवन में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। आज भले ही वे देहरूप में हमारे बीच विद्यमान नहीं हैं, लेकिन उनके उच्च विचार एवं सिद्धांत सदैव अमर रहेंगे। कवि ह्रदय, विशाल ह्रदय के स्वामी अटल जी विपरीत परिस्थितियों में भी सामंजस्य बैठा कर चलाने वाले राजनेता थे। अटल जी नाम के अनुरूप थे वे भारत के हृदय थे कार्यकर्ताओं की मान सम्मान को सदैव महत्व दिया ना कि सत्ता पाकर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित व अपमानित करने का काम किया। उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए हम सदैव अटल इरादों और मजबूत संकल्प शक्ति से स्वयं को नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित करें यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मौके पर ए के श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल जी ने एक राजनेता के रूप में उच्चकोटि के मूल्यों और आदर्शों को स्थापित किया, जिसके कारण देश के हर उम्र के लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। भारत के चहुंमुखी विकास के प्रति उनकी दूरगामी सोच तथा ईमानदारी, सादगी और शालीनतापूर्ण व्यवहार हमें पीढ़ियों तक सही रास्ते पर चलने और राष्ट्र उन्नति में योगदान देने हेतु सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
बिमला देसाई ने कहा कि अटल जी सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे और देश के विकास में उनका अपार योगदान व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा निरंतर हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र सिंह, हरेंद्र पांडे, बृजभूषण सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, सांवरलाल शर्मा, रामकेवल मिश्रा, सतीश सिंह ने अपने अपने विचार रखे।
इस मौके पर जनसंघ काल के प्रमिला शर्मा, पी एन पांडे, जेपी सिंह, सीपी सिंह, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, धरीकृष्ण प्रसाद, रवि शंकर तिवारी, बिनोद कर्ण, एस लाल शर्मा, एसडी सिंह, संतोष बारी, इंद्र कुमार शर्मा, पी मंडल, दीना साव, बिजय बागती, राजेश्वर प्रसाद, के झा, सुरेंद्र रजक, बी डी सिंह, दूधनाथ शर्मा, चलचित्र रजक, भुवनेश्वर मिश्रा, जुगल किशोर, पंडित हरेराम तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, देवमनी तिवारी, बिनोद सिंह, मथुरा महेंद्र प्रताप को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मंच द्वारा दिवंगत आत्मा मनमोहन चौधरी, जे एन सिंह व किशोरी लाल को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डी डी त्रिपाठी व राजीव कुमार धन्यवाद ज्ञापन अनिल सिंह द्वारा किया गया

Share this News...