ASP श्वेता श्रीवास्तव के सामने उसके इकलौते बेटे को रईसजादों की तेज रफ्तार SUV ने रौंद डाला

SIT में तैनात ASP श्वेता श्रीवास्तव के सामने उसके इकलौते बेटे को रईसजादों की तेज रफ्तार SUV रौंद डाला। करीब 9 साल का बेटा नामिश स्केटिंग सीख रहा था। स्केटिंग कर रहे नामिश को उसकी ASP मां के सामने ही SUV से धक्का मार दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। नामिश लखनऊ के सेंट फ्रांसिस की गोमतीनगर शाखा में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। दिल को झकझोर देने वाली यह वारदात लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में G-20 मार्ग पर हुआ। मासूम नामिश को इतना जोरदार धक्का मारा गया कि वो करीब 19 फीट उछला और फिर SUV के बोनट पर बायीं तरफ गिरा। इसके बावजूद चालक ने SUV नहीं रोकी। SUV की बायीं ओर की हेडलाइट टूट गई और बोनट धंस गया। मौके पर मौजूद मां गश खाकर गिर पड़ी। कुछ देर पहले तक हंसता-खेलता उनका इकलौता बेटा सदा के लिये दुनिया से चल बसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते भर के करीब 39 CCTV फुटेज को खंगाला। SUV का ट्रेस हो गया। SUV चला रहे सार्थक सिंह और उसके दोस्त देवश्री वर्मा को अरेस्ट कर लिया गया है। यह SUV देवश्री वर्मा के चाचा अंशुल वर्मा का है। वह कानपुर में रहते हैं। इस संबंध में संबंधित थाने में गैर इरादत हत्या का केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार संदेही गुनाहगारों ने पुलिस को बताया कि उन्हें लग गया था कि बच्चा नहीं बचेगा, इस कारण दोनों भाग गये थे

Share this News...