एशियाई खेलों के बेहद तनावपूर्ण फाइनल में ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण धुल गया, जिसके बाद टीम इंडिया को चैंपियन घोषित किया गया. भारतीय टीम को रैंकिंग के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया है. दूसरी तरफ पुरुष कबड्डी मैच में रेड अंक के चलते खेल काफी देर तक रुका रहा. महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए 100वां मेडल जीता
है. कबड्डी में महिलाओं ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में 100 मेडल जीतन पर भारतीय दल को बधाई दी है. इससे पहले शानिवार को तीरंदाजी में चार पदक आए. ओजस देवतले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि अभिषेक वर्मा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
उनसे पहले ज्योति ने महिलाओं की कंपाउंड फाइनल में दक्षिण कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी ने एशियाई खेलों में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. हांगझाउ में जारी एशियाई खेलों में आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है क्योंंकि भारत ने आधिकारिक तौर पर अपने पदकों की संख्या को सौ के पार पहुंचाया है. हालांकि, उसके ये पदक शुक्रवार को ही सुनिश्चित हो चुके थे.
शतरंज में आए दो मेडल
शतरंज में भी भारत ने दो मेडल हासिल किए. पहले महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके बाद पुरुष टीम ने भी सिल्वर मेडल जीता. इसके साथ ही 2023 एशियन गेम्स में भारत के नाम 107 मेडल हो गए हैं.
कुश्ती में दीपक पूनिया ने जीता सिल्वर मेडल
कुश्ती में पुरुषों के 86 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के पहलवान दीपक पूनिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. ईरान के पहलवान के खिलाफ दीपक को 0-10 से हार का सामना करना पड़ा.
महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज
भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कमाल कर दिया. हालांकि, उनके हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ फाइनल में 2-1 से जीत दर्ज की.
कबड्डी में भारतीय टीम ने जीता सोना
बैडमिंटन और क्रिकेट के बाद कबड्डी में भी भारतीय दल ने सोना जीता है. भारतीय पुरुष टीम ने कबड्डी में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने विवादों से भरे फाइनल मैच में ईरान को 33-29 से पटखनी दी.
मेंस क्रिकेट में जीता गोल्ड
भारत ने मेंस क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता. उसका अफगानिस्तान से मुकाबला था. लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका. लिहाजा टीम इंडिया को रैंकिंग के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया.
भारत की पदक तालिका
स्वर्ण- 28;
रजत – 38;
कांस्य – 41
– कुल 107
वैडमिंटन युगल में स्वर्ण
टीम इंडिया के सात्विक और चिराग ने बैडमिंटन के मेंस डबल्स के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण जीता. भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 2-0 से हराया. यह पहली बार है जब भारत ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन के किसी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.