एसिया चुनाव : सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रारंभ, 549 सदस्य कर रहे हैं अध्यक्ष पद के लिए मतदान

Adityapur,7 August : आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) का चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। सुरक्षा और कोविड गाइड लाइन के तहत ऑटो क्लस्टर के विस्तृत परिसर में तकरीबन 549 औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी एकमात्र अध्यक्ष पद के लिए मतदान कर रहे हैं ।इस बार अन्य सभी पदों पर सर्वसम्मति से सदस्यों का चयन हुआ, लेकिन केवल एक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो रहा है, जिसमें संतोष खेतान और राजीव रंजन मुन्ना के बीच सीधी टक्कर हैं। दोपहर 12:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चुनावी प्रक्रिया चलेंगी इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
चुनाव में सदस्य बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं ।इस मौके पर चेंबर कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश संथालिया समाजसेवी, ए के श्रीवास्तव ,लघु उद्योग भारती के पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश कतरियार,एस एन ठाकुर एशिया के पूर्व अध्यक्ष आरके सिन्हा आदि नामी-गिरामी उद्यमी पहुंचे हुए थे ।चुनाव में पहला वोट ट्रस्टी एसएन ठाकुर ने किया।अध्यक्ष उम्मीदवार राजीव रंजन वरिष्ठ समाजसेवी ए के श्रीवास्तव के पुत्र हैं।
इस चुनाव पर भी चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरह समूहवाद की छाया है।

Share this News...