दुमका .चोरी की मोटरसाइकिल चलाने वाले मुफस्सिल थाना के एएसआई अखलाक खान फरार हो गया है । इसके कारण पटना पुलिस को बुलेट मोटरसाइकिल लेकर लौट जाना पड़ा। शनिवार को दिन भर अखलाक का इंतजार करने के बाद पटना श्री कृष्णा पूरी के एएसआई प्रमोद कुमार सिंह शाम को लौट गयी। हालांकि बुलेट मोटरसाइकिल के असली मालिक दिवाकर कुमार अखलाक खान की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे पर उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं हुई। श्री दिवाकर ने मुफस्सिल थाना की शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इस मामले में उन्हें सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया जाए जिससे कि उन्हें न्यायालय में साक्ष्य पेश करने में सहुलियत हो । इसी मामले में पटना के एएसआई प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि श्री कृष्णा पूरी थाना में दिवाकर कुमार ने 28/05/2015 को बुलेट मोटरसाइकिल चोरी किए जाने का मामला दर्ज कराया था । श्री सिंह ने कहा कि आईओ होने के कारण वह चोरी की मोटरसाइकिल चलाने वाले मुफस्सिल थाना के एएसआई अखलाक खान को गिरफतार करने एवं मोटरसाइकिल को लेने आए हैं पर यहां आने पर पता चला कि अखलाक खान फरार हैं। इस लिए उन्हें मोटरसाइकिल के साथ लौटना पड़ रहा है। यहां बताते चलें कि एक एसएमएस ने छह साल से चोरी का मोटरसाइकिल चलाने वाले एएसआई अखलाक का पर्दा फाश कर दिया। अब सवाल उठता है कि जब चोर को पकडऩे पकडऩे वाला ही चोर निकले तो क्या कहने। क्या कहते हैं थाना प्रभारी —– इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि पटना पुलिस के आवेदन पर बरामद किया गया मोटरसाइकिल सुपूर्द कर दिया गया है जबकि एएसआई अखलाक खान फरार है।