आर्यन खान की जमानत पर नहीं हो सका फैसला, कल फिर होगी सुनवाई,आर्यन के वकील रोहतगी बोले- यंग बॉयज को सुधरने का मौका मिले

मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई हाईकोर्ट में क्रूज ड्रग्स मामले में चल रही सुनवाई में आज जमानत पर फैसला नहीं हो सका। कल फिर कोर्ट में सुनवाई होगी।
आर्यन खान मामले की सुनवाई कल दोपहर 2.30 पर होगी। मुंबई ड्रग्स मामले में NDPS कोर्ट ने दो आरोपियों मनीष राजगरिया और अवनि साहू को जमानत दे दी।
शुरुआत में NCB के वकील ने दलीलें पेश कर आर्यन को जमानत देने का विरोध किया। जांच एजेंसी ने कहा कि जमानत मिलने पर आर्यन गवाहों को प्रभावित कर सकता है।
इसके जवाब में आर्यन के वकील रोहतगी ने कहा कि मेरे क्लाइंट के खिलाफ ड्रग लेने, उसे खरीदने-बेचने का मामला नहीं है। वह अरबाज मर्चेंट के अलावा ड्रग से संबंध रखने वाले किसी शख्स को नहीं जानता है। अरेस्ट मेमो से ऐसा लग रहा है कि आर्यन ड्रग्स रखे हुए थे। मेरा क्लाइंट NCB के किसी अफसर पर आरोप नहीं लगा रहा है।

ये यंग बॉयस हैं, इन्हें सुधार का मौका दें
रोहतगी ने कहा कि मुझे विटनेस नंबर 1 और 2 यानी प्रभाकर सैल और केपी गोसावी से कोई मतलब नहीं है, न ही मैं उन्हें जानता हूं। रोहतगी ने कहा कि ये यंग बॉयस हैं। उन्हें सुधार गृह में भेजा जा सकता है। उन पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए। मैंने अखबारों में भी पढ़ा है कि सरकार सुधार के बारे में बात कर रही है।
सुनवाई के दौरान पूर्व एडवोकेट जनरल मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान को जमानत दिलवाने के लिए कई दलीलें पेश कीं। मुकुल रोहतगी ने ये दलीलें पेश कीं-

आर्यन की गिरफ्तारी का आधार गलत।
आर्यन को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
आर्यन का मेडिकल और ब्लड टेस्ट नहीं कराया गया।
पार्टी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था आर्यन को।
उसके पास से कोई ड्रग्स भी बरामद नहीं हुआ।
प्रदीप गाबा ने आर्यन को पार्टी में बुलाया था।
आर्यन के पास से कोई भी प्रतिबंधित सामान नहीं मिला।
वह कैलिफोर्निया में पढ़ा है और 2020 में भारत आया है।
आर्यन को क्रूज पर पार्टी से पहले पकड़ा गया।
बिना किसी सबूत के 23 दिन से जेल में है आर्यन।
आर्यन खान पर कोई केस ही नहीं बनता।
व्हाट्‍स ऐप चैट्‍स का क्रूज पार्टी से कोई लेना-देना नहीं।

Share this News...