Chakradharpur,17 Feb:11 आपराधिक मामलों में अभियुक्त प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य सुपाय बोदरा उर्फ सुपाई को आज सोनुवा बाजार के पास गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में प्रेस को दी। उन्होंने बताया आज सुबह वरीय पुलिस पदाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त माओवादी सोनुवा बाजार के आसपास घूम रहा है. 20 वर्षीय सुपाय बोदरा सोनुवा प्रखंड के केहाबीर टेंडरसाई टोला का रहने वाला है. सोनुआ बाजार चेकनाका के पास से सुपाय बोदरा को घेराबंदी कर सोनुआ थाना काण्ड संख्या -01/2021 में गिरफ्तार किया गया.उसे आज शाम ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने कहा सुपाय बोदरा पर सोनुवा, गुदड़ी, कराईकेला थाना में कुल 11 अपराधिक मामला दर्ज है. सुपाय बोदरा संगठन का काफी एक्टिव सदस्य रहा है. सुपाय की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. फिलहाल उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ.
छापामारी दल में सोनुवा अंचल के पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षण अजीत कुमार, वीरमणि कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार राणा, सेट 3 के सहायक अवर निरीक्षण खेला मुर्मू, एवं सैट-03 सशस्त्र बल शामिल थे.