जमशेदपुर, 24 मार्च (रिपोर्टर): अरका जैन यूनिवर्सिटी झारखंड गम्हरिया परिसर में तीन दिवसीय इन्फोर्मेशन एंड कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी (आईसीटी) इंटीग्रेशन व ऑडियो विजुअल विषयक कार्यशाला शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यू इस्पात मेल के संपादक व चमकता आईना के प्रबंध संपादक ब्रजभूषण सिंह, यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑप मैनेजमेंट के चेयरपर्सन प्रो. डा. एस एस रजी, कैम्पस निदेशक सह डीएसडब्ल्यूयू डा. अंगद तिवारी, यूनिवर्सिटी के मास कॉम के एचओडी डा. राहुल अमीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में स्वागत भाषण डा. राहुल ने दिया. यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व वीसी प्रो. डा. एस एस रजी ने विषय प्रवेश किया और बताया कि यह प्रशिक्षण छात्रों को पाठ्यक्रम में गुणवत्ता लाने की दिशा में सहायक होगा. मुख्य अतिथि ब्रजभूषण सिंह ने छात्रों को कहा कि वे पत्रकारिता प्रशिक्षण में सुरक्षित हाथ में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारिता के गूढ़ और मूल सिद्धांतों पर सहज शब्दों मेंं प्रकाश डाला. कैम्पस निदेशक सह डीएसडब्ल्यूयू डा. अंगद तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यशाला में सोनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट मैनेजर मो. नूर आलम ने आज छात्रों को तकनीकी बिन्दुओं की जानकारी दी. सोनी इंडिया व आरका जैन यूनिवर्सिटी की यह पहल पत्रकारिता के छात्रों के लिए काफी ज्ञानवर्धक साबित हो सकती है. आरका जैन यूनिवर्सिटी ने अन्य समय में अ पने परिसर का खूबसूरत ढंग से विस्तार किया है और प्राय: सभी महत्वपूर्ण विषयों में रोजगार मूलक शिक्षण-प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है. अरका जैन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सह निदेशक डा. अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की पदचाप झारखंड में साफ परिलक्षित हो रही है. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर आईक्यूए सेल के डा. अरविन्द पांडेय समेत अन्य शिक्षक, छात्र व छात्राएं मौजूद थे