अर्का जैन यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह सोमवार को

राज्यपाल रमेश बैस, सांसद व मंंत्री करेंगे छात्र व छात्राओं को गोल्ड मेडल व उपाधि से सम्मानित
जमशेदपुर, 8 अक्टूबर (रिपोर्टर): अर्का जैन यूनिवर्सिटी का गौरवपूर्ण अपना पहला दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को होगा जिसमें राज्यपाल रमेश बैस, सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद गीता कोड़ा, मंत्री चम्पई सोरेन समेत शहर के कई हस्तियां भाग लेंगे.
अर्का जैन यूनिवर्सिटी के हेड आउटरीच कार्यक्रम व मीडिया रिलेशंस कुमार अभिषेक ने कहा कि इस दिन का सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार था जो घडिय़ा खत्म हुई. सोमवार को पहला दीक्षांत समारोह यूनिवर्सिटी परिसर में होगा. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे. समारोह में आदिवासी कल्याण व ट्रांसपोर्ट मंत्री चम्पई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, सांद गीता कोड़ा भाग समेत शहर की कई हस्तियां भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह में 31 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा, चार छात्रों को पीएचडी स्कॉलर को डॉक्टरेट की उपाधि दी जाएगी. यूनिवर्सिटी के करीब 1800 छात्रों को डिग्री अवार्ड दिया जाएगा. डा. अंगद तिवारी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि राज्यपाल की मौजूदगी में छात्रों को डिग्री से नवाजा जाएगा. यूनिवर्सिटी एक नयी माइलस्टोन अचीव करेगा. उन्होंने कहा कि समारोह के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Share this News...