केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा योग को अपनी जीवन शैली में उतारें


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष लोगों ने घरों में योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम था ‘योग फॉर वेलनेस’. सोमवार को लोगों ने परिवार के साथ घरों में ही योग किया. कोविड-19 को लेकर क्षेत्र के आम से लेकर खास लोग घरों में ही योग करते नजर आये. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया.
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने दिल्ली स्थित अपने आवास में रोजाना की तरह सोमवार को भी योग किया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता है बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त और ओजस्वी बनाता है. योग को अपनी जीवन शैली में उतारें. इसकी ऊर्जा और सकारात्मकता से लाभान्वित हों.

Share this News...