खबर का असर, चाकुलिया आईटीआई के नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन करने नहीं आयेंगे अर्जुन मुंडा

चाकुलिया- चाकुलिया प्रखंड में संचालित आईटीआई के नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन 10 सितम्बर को प्रस्तावित था । जो स्थगित कर दिया गया है। केन्द्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जून मुंडा जी 20 सम्मेलन के कारण नहीं आ सकेंगे । उक्त जानकारी आइटीआई काॅलेज के प्रिन्सिपल तरुण महांती ने दी । प्रस्तावित उद्घघान का समाचार चमकता आईना ने छात्रावास घाटिया निर्माण की हो रही चर्चा की खबर प्रमुखता के साथ छापी थी । यह कयास लगाया जा रहा है कि समाचार छपने के उद्घघान कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। लगभग तीन करोड़ की लागत से कल्याण विभाग की राशि से इ। इस छात्रावास भवन का दीवारों पर कई जगह क्रैक हो गये हैं। जिसे पुट्टी से भरने का प्रयास किया गया है। छात्रवास भवन की छत की ढलाई में भी गड़बड़ी बरती गई है। इस कारण बरसात की पानी
जमा हो जाता है। बताया जाता है कि कि छात्रवास भवन निर्माण का चर्चित संवेदक मनोज अग्रवाल ने जिला परिषद से कराया है । बताया जाता है श्री अग्रवाल का पहुंच और पैरवी बहुत मजबूत है। इस कारण उनके द्वारा काराया गया कार्य में अनियमितता एवं गड़बड़ी पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। आईटीआई छात्र वास भवन उद्घघान कार्यक्रम स्थगित होने से लोग में तरह-तरह चर्चाऐ कर रहे हैं। लगता है कि बहुचर्चित संवेदक मनोज अग्रवाल एवं उनके साथ मिलीभगत कर छात्र वास भवन का घटिया निर्माण की पोल खोलेगा ? लोगों में यह उम्मीद जगी है, देखना यह है कि आगे क्या होता है।

Share this News...