New Delhi,19 April : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी जिले में कोरोना के बढ़ते मामले और वहां की जनता को ऑक्सीजन समेत अन्य इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए अपने सांसद निधि फंड से पचास लाख रुपये की स्वीकृति खूंटी उपायुक्त को दी है। यह स्वीकृति खूंटी में ऑक्सीजन सिलेंडर सेट, ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर मशीन, कार्डिक मॉनिटर एवं कार्डिक एंबुलेंस खरीदने के साथ ही साथ जिला में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने के लिए दी है। अर्जुन मुंडा खुद कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त है. संक्रमण के इस दौर में वे अपने संसदीय क्षेत्र की मौजूदा समस्याओं की जानकारी फोन पर हासिल कर रहे हैं। खूंटी में ऑक्सीजन का प्लांट लगने से जिला में ऑक्सीजन की कमी की समस्या का समाधान होगा।